England vs Australia, Ben Stokes Statement: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 के सभी पांचों मुकाबलों में रोमांच देखने को मिला. ओवल में खेले गए इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की दिख रही थी, तब वहां से इंग्लैंड ने मुकाबले में वापसी करते हुए मैच को 49 रनों से अपने नाम किया. इस सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को इस तरह की सीरीज की जरूरत है.
बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट मैच में जीत के बाद कहा कि पिछले 7 हफ्तों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद हम टेस्ट क्रिकेट में नए दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हुए हैं. मुझे लगता है यह एक ऐसी टेस्ट सीरीज थी जिसे टेस्ट क्रिकेट को जरूर थी. 2 बेहतरीन टीमें लगातार एक-दूसरे के खिलाफ शानदार खेल रही हैं और आप अपनी नजरें खेल से उस समय नहीं हटा सकते. हर सेशन में एक अलग तरह का खेल देखने को मिल रहा. कभी हमारे कंट्रोल में गेम होता है तो कभी ऑस्ट्रेलिया के नियंत्रण में मैच होता.
स्टोक्स ने आगे कहा कि सभी ऐसे मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम आना चाहते हैं और उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के दौरान खेल का पूरा आनंद लिया. लोग इसी कारण अपने पैसे खर्च कर स्टेडियम में मुकाबले देखने के लिए आते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम इस सीरीज के जरिए नई पीढ़ी को इस खेल के प्रति प्रेरणा देने में कामयाब हो सके हैं. मैं साल 2005 की एशेज सीरीज को याद करता हूं जिसने मुझे प्रेरणा दी.
भारत के दौरे पर खेलनी है अगली टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल 2024 की शुरुआत में भारत के दौरे पर खेलनी है. 5 टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को टर्निंग पिचों पर खेलना होगा इसको लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि मुझे याद है कि जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था उस समय चर्चा थी कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते थे, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते थे. तो कौन जानता है कि क्या हम भारत के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें…