[ad_1]
Tech Sector Layoffs: टेक सेक्टर (Tech Sector) में छंटनी (Layoff) थमने का नाम नहीं ले रही है. इस सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनियों में एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी देखी जा रही है. इंटेल (Intel), सिस्को (Cisco), आईबीएम (IBM) समेत छोटी टेक स्टार्टअप कंपनियों ने अगस्त महीने में करीब 27,000 छंटनियां की है. 2024 में 422 कंपनियों ने करीब 136000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इंटेल (Intel) ने एलान किया है कि वो 15,000 जॉब्स की संख्या कम करने जा रही है जो कि उसके कुल वर्कफोर्स का 15 फीसदी के करीब है. कंपनी ने 2025 तक 10 बिलियन डॉलर खर्च में कटौती का लक्ष्य लेकर चल रही है. नौकरियों की संख्या में कटौती का फैसला उसी का नतीजा है. कंपनी के सीईओ पैट गेलसिंगर (Pat Gelsinger) ने रेवेन्यू बढ़ने की धीमी रफ्तार से लेकर, ज्यादा खर्च और घटते मुनाफे को खराब वित्तीय नतीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
एक और दिग्गज टेक कंपनी सिस्को ने भी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स को 7 फीसदी तक घटाने का फैसला लिया है जिससे 6000 के करीब कर्मचारियों के रोजगार पर असर डाल सकता है. 2024 में ये दूसरा मौका है जब सिस्को इस पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. आईबीएम (IBM) चीन में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी को बंद करने जा रही है. इसके चलते आईबीएम ने 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आईटी हार्डवेयर डिमांड में आई कमी के चलते कंपनियों को ये फैसला लेना पड़ा है. एप्पल (Apple) ने भी अपने सर्विसेज डिविजन से 100 के करीब कर्मचारियों को हाल ही में बाहर कर दिया है.
एक्शन कैमरा मैन्युफैक्चर करने वाली गोप्रो (GoPro) ने 15 फीसदी तक वर्कफोर्स घटाने का फैसला किया है जिसके चलते 140 लोगों की छंटनी 2024 के अँत तक किए जाने की संभावना है. इसी वर्ष एप्पल ने स्पेशल प्रोजेक्ट्स ग्रुप में कुछ प्रोजेक्ट्स के बंद होने के चलते 600 लोगों की छंटनी की थी. कंपनी ने जनवरी 2024 में 121 सदस्य एआई टीम को भंग कर दिया था. डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने भी ग्लोबल वर्कफोर्स की 10 फीसदी के करीब यानि 12,500 कर्मचारियों की छंटनी की है. 2023 में आईटी कंपनियों में छंटनियों में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला था जिसका सिलसिला 2024 में भी जारी है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link