टूटी-फूटी अंग्रेजी और पाकिस्तानी खिलाड़ी का मजेदार किस्सा, रिपोर्टर्स ने लगाए थे ठहाके

[ad_1]

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों और अच्छी अंग्रेजी के बीच कोसों की दूरी की बात बहुत समय से प्रचलित रही है. इंज़माम उल-हक से लेकर उमर अकमल समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने करियर के दौरान अंग्रेजी के कारण चर्चा का विषय बने रहते थे. ऐसा ही कुछ साल 2017 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ हुआ था. जून 2017 में इंग्लैंड और वेल्स मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे थे. इस दौरान ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से हुआ, जिसमें सरफराज ने लो-स्कोरिंग मैच में 61 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.

सरफराज़ अहमद का हास्यास्पद इंटरव्यू

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सरफराज अहमद को पता चला कि सभी रिपोर्टर्स अंग्रेजी बोलने वाले हैं तो उनके चेहरे से हंसी गायब हो गई थी. उन्होंने पूछा कि ‘सारे इंग्लिश वाले आए हैं.’ उनकी यह बात आज भी सोशल मेडिया पर मीम के रूप में देखी जा सकती है.

एक रिपोर्टर ने पूछा कि मैच में उनकी टीम के लिए क्या अलग रहा, जिसका जवाब देते हुए सरफराज अहमद ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में कहा, “टुडे आई थिंक डिफ्रेंस वॉज़ आवर बॉलिंग एंड फील्डिंग. एक्चुअली वी डू नथिंग. वी हैड ट्रेन द अदर डे. सो एक्चुअली वी डू नथिंग. प्लेयर्स आर वेरी बूस्ट अप आफ्टर द मीटिंग.” उनकी इस तरह की अंग्रेजी को सुनकर कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी रिपोर्टर्स ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए थे.

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी पाकिस्तान

पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहे अपनी अंग्रेजी के कारण हंसी का पात्र बनते रहे हों, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सरफराज अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था, जहां उनका सामना भारत से हुआ.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गई थी. मोहम्मद आमिर और हसन अली की धारदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों के लिए टिक पाना बहुत मुश्किल हो रहा था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘सर’ जडेजा ने पांचवें टेस्ट से पहले कोच को किया नजरंदाज, नेट्स में बहाया खूब पसीना

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *