टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लय नहीं पकड़ पाई भारतीय टीम, देखें कौन-कौन से बड़े मैच में मिली हार

[ad_1]

Indian Cricket Team Since T20 World Cup 2021: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ गंवा दी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ऐसा पहली बार हुआ कि भारतीय टीम को 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारतीय टीम करीब 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लय हासिल नहीं कर पाई. तब से अब तक टीम कई बड़े मैच और टूर्नामेंट्स गंवा चुकी है. 

2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ही टीम इंडिया पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हारी थी. इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका ने इंडिया को वनडे में सीरीज़ में भी हराया था. 

फिर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुआ पांचवां टेस्ट 7 विकेट से गंवाया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदी में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. फिर 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भी इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. टीम को सुपर-4 के चरण से बाहर होना पड़ा था. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका ने शिकस्त दी थी. हालांकि ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. 

फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाया था. टीम ग्रुप स्टेज में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद बांग्लादेश की मेज़बानी में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

2023 में घरेलू सरज़मीं पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ हार गई थी. फिर जून, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 सीरीज़ गंवा दी. 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत द्वारा गंवाए गए बड़े मैच और टूर्नामेंट्स 

  • टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप स्टेज में हार मिली 
  • दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार गए
  • दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज गंवाई
  • इंग्लैंड में 5वां टेस्ट गंवाया
  • एशिया कप 2022 के सुपर-4 से बाहर हुए
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारे
  • बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाई
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली 
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हारे
  • वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज गंवाई. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: किंग की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद भारत से जीती सीरीज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *