[ad_1]
<p style="text-align: justify;">टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का शानदार फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. इस फिफ्टी के साथ ही बाबर आजम ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. बाबर आजम टी20 इंटनेशनल की 100 पारियों में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली अब दूसरे पायदान पर हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने 43 गेंद में 66 रन की पारी खेली. यह बाबर आजम की टी20 इंटरनेशनल में 100वीं पारी थी. इसके साथ ही बाबर आजम रिकॉर्ड 35 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब हुए. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल की 100 पारियों में 34 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब हुए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में तीसरा स्थान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल की 100 पारियों में 25 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था. पॉल स्टरिंग और जोस बटलर 21 बार 100 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निशाने पर हैं बाबर आजम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बाबर आजम पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही निशाने पर हैं. बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी गंवानी पड़ी. 2023 बाबर आजम के लिए काफी खराब रहा और वह टेस्ट क्रिकेट में एक भी फिफ्टी जड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. टी20 इंटरनेशनल में भी बाबर आजम को ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह गंवानी पड़ी है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि बाबर आजम जोरदार वापसी करते हुए नज़र आ रहे हैं. ओपनिंग स्लॉट गंवाने के बाद बाबर आजम की बल्लेबाजी में सुधार देखने को मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों ही मैचों में दो अर्धशतक जड़कर बाबर आजम ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. बाबर आजम को हालांकि आलोचना का शिकार होने से बचने के लिए खेल में बदलाव करने की जरूरत है. </p>
[ad_2]
Source link