टी20 की चुनौती के लिए तैयार है टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नज़र

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर टीम इंडिया आखिरी चुनौती के लिए तैयार है. आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. अगले साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भारत के लिए इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज में जिन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी उनमें से अधिकतर का अगले साल वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश की है जो कि पिछले कुछ सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. इसलिए ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में नए चेहरों का दिखेंगे. इतना ही नहीं बॉलिंग अटैक में भी कमान युवा खिलाड़ियों के हाथ में ही रहने वाली है. ओपनिंग का जिम्मा ईशान किशन के साथ यशस्वी जायसवाल संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. जायसवाल ने आईपीएल के बाद टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से मौका जरूर दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">शुभमन गिल को हालांकि नंबर तीन पर शिफ्ट होना पड़ सकता है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नज़र आएंगे. नंबर पांच के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच जंग रहने वाली है. कप्तान हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को और मजबूती देने के लिए अक्षर पटेल पर दांव लगाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. अर्शदीप को इस डिपार्टमेंट में उमरान मलिक और मुकेश कुमार का साथ मिलेगा. रवि बिश्नोई और आवेश खान को मौका मिलने की संभावना बेहद कम है. पहले टी20 में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *