टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव का बड़ा कारनामा, कोहली-रोहित के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ा

[ad_1]

Suryakumar Yadav Completes 100 T20I Sixes: भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बल्ला आखिरकार कैरेबियाई दौरे पर बोलता हुआ दिखाई दिया. टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्या ने 44 गेंदों में 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 83 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. इसके दम पर टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ 5 मैचों की सीरीज को अभी भी जीवित रखा हुआ है.

सूर्यकुमार यादव ने अपनी 83 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने का भी काम किया. सूर्या ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में ही पूरा कर लिया. अपनी इस पारी में स्काई ने 10 चौके लगाने के साथ 4 छक्के भी लगाए. इसी के साथ सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सूर्या ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से अब सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने यह मुकाम अपने 50वें मैच में हासिल किया. वहीं रोहित शर्मा ने 92वें जबकि कोहली ने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने के मामले में एविन लुईस के बाद सूर्यकुमार यादव दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

वेस्टइंडीज में इस मामले में बने पहले भारतीय खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तीसरे टी20 मैच में आई 83 रनों की पारी उनकी कैरेबियाई धरती पर दूसरी टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी. अब वह भारत की तरफ से वेस्टइंडीज में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा विराट, रोहित, ऋषभ पंत और तिलक वर्मा के नाम वेस्टइंडीज में 1-1 टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक दर्ज है. वहीं अब सूर्या टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: युवराज सिंह टीम इंडिया को लेकर हुए परेशान, बताया क्यों आसान नहीं है वर्ल्ड कप जीतना



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *