टीम इंडिया 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं? अमित शाह ने दिया जवाब


Amit Shah on India vs Pakistan Cricket: भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस बीच उनके एक बयान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी जोड़ा जा रहा है, जो अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी. बता दें कि अब तक बीसीसीआई (BCCI) और भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने पर कुछ स्पष्ट रुख सामने नहीं रखा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, “जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं कर दिया जाता तब तक हम पाकिस्तान सरकार के साथ किसी तरह की वार्ता के पक्ष में नहीं हैं. उसके बजाय हम जम्मू-कश्मीर के युवा के विचारों को समझने और उनसे बात करने के पक्ष में जरूर हैं.” उनके अलावा विदेश मंत्री एस जय शंकर यह भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का युग अब बहुत पीछे छूट चुका है.

अमित शाह के इस बयान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़ा जा रहा है. चूंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रवैया अपनाया है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारत सरकार किसी हालत में क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सरहद पार भेजने के पक्ष में नहीं है. कुछ समय पहले BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बयान जारी करते हुए बताया था कि टीम इंडिया को भेजने का फैसला पूर्ण रूप से भारत सरकार के हाथों में है.

पाकिस्तान का भी रुख स्पष्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपयों का बजट आवंटित किया था. मैदानों का नवीकरण करके उनमें विश्व-स्तरीय सुवधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का रुख स्पष्ट है कि वो किसी हालत में हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार नहीं है. हाइब्रिड मॉडल का मतलब भारत के मैच किसी अन्य देश में करवाने के प्रस्ताव को PCB किसी हालत में मंजूर नहीं करना चाहता. मगर अब अमित शाह के बयान ने संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी को मिस करने की पूरी-पूरी संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:

AUS vs SCO: विराट-सूर्या से आगे निकला ये तूफानी बल्लेबाज, टी20 में ठोका सबसे तेज शतक!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *