टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद सरफराज खान की प्रतिक्रिया, भाई मुशीर को खुद से बताया बेहतर

[ad_1]

Sarfaraz Khan IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव किया है. टीम इंडिया ने सरफराज खान को मौका दिया है. सरफराज का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. सरफराज ने टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने भाई मुशीर खान की तारीफ की है. सरफराज के भाई मुशीर अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं.

सरफराज का कहना है कि वे अपने भाई की परफॉर्मेंस को बहुत ही करीब से देखते हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक सरफराज ने कहा, ”वह मुझसे ज्यादा अच्छा है. मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरा भाई है. मैं जब मैदान पर कभी बैटिंग के दौरान परेशानी का सामना करता हूं तो उसको देखता हूं और खुद पर काम करता हूं. उसका बैटिंग फ्लो काफी अच्छा है. मैं उसको देखकर काफी सीखता हूं.”

मुशीर भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं. हाल ही वे में अंडर 19 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करके चर्चा में आए थे. मुशीर ने टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में 194 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक भी लगाया है. मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी. वहीं यूएसए के खिलाफ 73 रन बनाए थे. 

सरफराज की बात करें तो उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक खेले फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. सरफराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 37 मैचों में 629 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाए हैं. वे टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान, 30 जनवरी को हो सकती है मीटिंग

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *