[ad_1]
India vs England 2nd ODI Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से इस मैच रजत पाटीदार को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. रजत के अलावा इस मैच में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
जडेजा, राहुल और सिराज बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को बाहर किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस मैच में आराम दिया गया है. इन तीन खिलाड़ियों के जगह पर रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को टीम के प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का भारत की ओर से टेस्ट खेलने का सपना आखिरकार सच हो गया है. उन्हें केएल राहुल की जगह पर भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला है. रजत घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. ऐसे में वह अपने डेब्यू पर भी बल्ले से कमाल करना चाहेंगे. रजत पाटीदार और सरफराज खान दोनों के बीच टीम में एंट्री के लिए रोचक जंग देखने को मिली थी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज की जगह रजत को टीम में जगह दी है.
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते हैं अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, खास शतक से भी बस 4 कदम दूर
[ad_2]
Source link