टीम इंडिया के पास है टेस्ट के सबसे ज्यादा बेस्ट ऑलराउंडर्स, ICC की लेटेस्ट रैंकिंग्स है सबूत

[ad_1]

Test All-Rounders Rankings: टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर्स की सबसे ज्यादा संख्या इस वक्त टीम इंडिया में है. यह बात ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स देख आसानी से समझी जा सकती है. दरअसल, ICC के टॉप-10 टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग्स की जो नई लिस्ट सामने आई है, उसमें टॉप-5 में ही तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल है. यह तीनों खिलाड़ी स्पिन ऑलराउंडर हैं.

ICC की इस रैंकिंग्स में पहले पायदान पर रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से तो विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते ही रहे हैं, साथ ही बल्लेबाजी में भी वह नियमित अंतराल में अच्छी पारियां खेलते रहे हैं. यही कारण है कि वह लंबे समय से आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैंकिंगस में टॉप पर बने हुए हैं. जडेजा के पास 446 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

अश्विन: भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
यहां दूसरे पायदान पर आर अश्विन है. दाएं हाथ के इस स्पिनर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी दर्ज है. अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं. अश्विन भी लंबे समय तक इस रैंकिंग में नंबर-1 रहे हैं. हालांकि अब यहां वह जडेजा से थोड़ा पिछड़ गए हैं. उनके खाते में 348 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

अक्षर ने भी टॉप ऑलराउंडर्स में बनाई जगह
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम है. उनके पास 320 रेटिंग पॉइंट्स हैं. यहां चौथा पायदान इंग्लैंड के कप्तान और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है. स्टोक्स भी 300 से ज्यादा रेटिंग लिए हुए हैं. पांचवें पायदान पर यहां फिर से भारतीय खिलाड़ी का नाम आता है. यह नाम अक्षर पटेल का है. अक्षर भी बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी में भी वह खूब रन बनाते रहे हैं. अक्षर 391 रेटिंग पॉइंट्स लिए हुए हैं.

टॉप-10 की लिस्ट में जो रूट भी शामिल
टॉप-10 रैकिंग्स में छठे पायदान पर जो रूट, सातवें नंबर पर जेसन होल्डर, आठवें क्रम पर मार्को यान्सिन, नौवें स्थान पर काइल मेयर्स और 10वें पायदान पर मिचेल स्टार्क मौजूद है.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA Test: एक बार फिर 40s पर विकेट दे बैठे विराट, अब इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने के हैं करीब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *