टीम इंडिया के अगले धोनी हैं रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने बताया दिलचस्प कारण

[ad_1]

Rohit Sharma IND vs ENG: टीम इंडिया ने हाल ही में रांची में खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. कोहली जैसे दिग्गज प्लेयर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया नए प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इसके लिए रोहित शर्मा की तारीफ की है. रैना ने कहा कि रोहित टीम इंडिया के अगले धोनी हैं.

टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत भी दर्ज की है. इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी की भी अहम भूमिका रही है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक रैना ने कहा, ”वे अगले एमएस धोनी हैं. उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने धोनी की तरह ही युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. मैंने धोनी की कप्तानी में काफी मैच खेले हैं. सौरव गांगुली ने भी टीम का काफी सपोर्ट किया था. इसके बाद धोनी फ्रंट पर आए. रोहित भी सही दिशा में चल रहे हैं. वे बेहतरीन कप्तान हैं.”

गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों में 655 रन बनाए हैं. शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 4 मैचों में 342 रन बनाए हैं. अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप हार्टली टॉप पर हैं. जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने 3 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: शुभमन गिल ने रांची में किया गाबा वाला कमाल, गेम चेंजर साबित हुआ चौथी पारी का अर्धशतक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *