टीम इंडिया का होने वाला है बंटाधार, पाकिस्तान की तरह भारत को भी रौंदेगा बांग्लादेश


Duleep Trophy 2024 India A vs India B: दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो चुकी है और पहले चरण के मुकाबले में इंडिया ए का सामना इंडिया बी से हो रहा है. दूसरे दिन ‘बी’ टीम की पारी 321 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई थी, जिसमें मुशीर खान दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल की कप्तानी वाली ‘इंडिया ए’ ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं.

बता दें कि 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. उस दृष्टि से टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने दिलीप ट्रॉफी पर करीब से नजर बनाई हुई है. इंडिया ए बनाम इंडिया बी मैच में ऐसे 2 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो पिछले 1-2 साल में टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बने रहे हैं. इनके नाम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं, लेकिन दिलीप ट्रॉफी के मैच में उनके फेल होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है.

गिल और जायसवाल ने किया निराश

दिलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल, इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं. जायसवाल ने 59 गेंद में 30 रन बनाए और वो एक साधारण गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे. दूसरी ओर शुभमन गिल ने इंडिया ए के लिए ओपनिंग की लेकिन वो 43 गेंद में 25 रन ही बना सके और उन्हें नवदीप सैनी ने क्लीन बोल्ड कर दिया है.

बताते चलें कि भारतीय टीम को सितंबर से दिसंबर के बीच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी का भार संभाल सकते हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल से तीसरे नंबर पर बैटिंग की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेल पाने में असमर्थ दिखे हैं. इस कारण टीम इंडिया की चिंता बढ़ना लाजिमी है.

चूंकि बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटा कर आया है. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. यदि गिल और जायसवाल का बल्ला नहीं चला तो ये भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Income: विराट कोहली ने पिछले 12 महीने में कमा लिए 8 अरब से ज्यादा रुपए? जानें रोनाल्डो-मेसी से कितना है फासला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *