टाटा समूह के इस गुमनाम शेयर का कमाल, 3 साल में 1200 फीसदी से ज्यादा की उछाल

[ad_1]

टाटा समूह भारत के सबसे बड़े व पुराने कारोबारी घरानों में से एक है, जिसका इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. इस समूह ने भारत के औद्योगीकरण में अहम भूमिका निभाई है और शेयर बाजार में भी टाटा की कंपनियों का बड़ा योगदान है. भारतीय बाजार के बिग बुल के नाम से मशहूर हुए दिवंगत इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को इतना फेमस बनाने में भी टाटा समूह के शेयर का योगदान रहा था. आज हम उसी टाटा समूह के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज्यादा फेमस तो नहीं है, लेकिन रिटर्न के हिसाब से बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में से एक है.

पिछले साल टाटा ने खरीदे शेयर

हम बात कर रहे हैं तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर की. इस कंपनी के बारे में जान लीजिए कि यह हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करती है. इसके अलावा कंपनी 4जी/5जी मोबाइल बैकहॉल, होलसेल बैंडविथ सर्विस जैसी सेवाएं भी देती है. इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है और इसे टाटा समूह का हिस्सा बने बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है. टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने पिछले साल अप्रैल में पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड के जरिए इस कंपनी में हिस्सेदाी बढ़ाकर 50 फीसदी से ज्यादा कर ली थी. इस तरह अभी टाटा संस तेजस नेटवर्क्स की बहुलांश हिस्सेदार है और उसके पास 52.45 फीसदी शेयर हैं.

आज इतने पर बंद हुआ भाव

अभी तेजस नेटवर्क्स के एक शेयर का भाव करीब 840 रुपये है. सोमवार के कारोबार में इसमें 0.82 फीसदी की गिरावट आई और यह 839.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ. बीते 5 दिनों में इसका भाव लगभग एक ही स्तर पर है. यह एक समय 893 रुपये तक के स्तर तक पहुंच गया था, जो 52-सप्ताह का उच्च स्तर भी है. वहीं तेजस नेटवर्क्स के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 510 रुपये का है.

हाल-फिलहाल में ऐसा रहा है हाल

पिछले एक महीने के दौरान तेजस नेटवर्क्स के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 47 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. इस साल जनवरी से अब तक यह शेयर 38 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि बीते एक साल के दौरान इसके भाव में 38 फीसदी से कुछ कम की तेजी दर्ज की गई है.

7,500 रुपये से बनाया एक लाख

अभी से करीब 3 साल पहले तेजस नेटवर्क्स का एक शेयर 65 रुपये के आस-पास में मिल रहा था. 28 अगस्त 2020 को तेजस नेटवर्क्स के एक शेयर का भाव 63.90 रुपये था, जो आज बाजार बंद होने के बाद 839.90 रुपये रहा है. इसका मतलब हुआ कि बीते 3 साल में टाटा के इस नए व गुमनाम शेयर ने 13 गुने से ज्यादा (करीब 1214 फीसदी) की छलांग लगाई है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर इस शेयर में आज से 3 साल पहले करीब 7,500 रुपये लगाता तो आज वह लखपति बन गया होता.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को दीजिए फाइनेंशियल फ्रीडम का तोहफा, शानदार हैं ये 5 विकल्प

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *