[ad_1]
Tata Technologies IPO: निवेशकों के बीच टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) को लेकर काफी उत्साह है. यह आईपीओ 22 नवंबर, 2023 को खुल रहा है. आईपीओ खुलने की डेट जारी करने के बाद अब कंपनी ने अपने शेयरों के प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है. टाटा टेक्नोलॉजीज ने 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया है. वहीं शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है.
एंकर निवेशकों के लिए इस दिन खुल रहा आईपीओ
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में सामान्य निवेशक 22 नवंबर 2023 से 24 नवंबर 2023 के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुल जाएगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया जा रहा है. ऐसे में इस इश्यू के जरिए टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली हैं.
रिटेल निवेशकों के लिए इतना रिजर्व किया गया हिस्सा
टाटा टेक के इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स के लिए 6,085,027 इक्विटी शेयर और कंपनी के कर्मचारी के लिए 2,028,342 इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं.
टाटा टेक्नोलॉजीज मार्केट से इकट्ठा करेगी इतनी राशि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 30 नवंबर, 2023 को निवेशकों को शेयर अलॉट करेगी. वहीं रिफंड 1 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे. वहीं BSE और NSE पर कंपनी के शेयर 5 दिसंबर को लिस्ट किए जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3042.51 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ के जरिए कुल 60,850,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
क्या है जीएमपी?
इश्यू के डिटेल्स सामने आने के बाद से ही टाटा टेक के शेयर्स ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. शेयर 16 नवंबर, 2023 को 298 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में फिलहाल यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 798 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से होगी. यानी हर एक शेयर पर निवेशकों को 59.60 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link