टाटा की बिग बास्केट का आईपीओ कब? ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ने बता दिया समय


Big Basket IPO: टाटा समूह की कंपनियां इस समय स्टॉक मार्केट में जमकर पैसा बना रही हैं और इस ग्रुप की कई और कंपनियां आईपीओ रूट से बाजार में एंट्री करना चाहती हैं. इसी कड़ी में टाटा समूह के स्वामित्व वाली ऑनलाइन किराना कंपनी बिग बास्केट का भी नाम चल रहा था जिस पर बड़ा अपडेट आया है. टाटा ग्रुप की ऑनलाइन किराना कंपनी ‘बिग बास्केट’ मुनाफे में आने के बाद साल 2025 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए प्लान बना रही है. 

बिग बास्केट का आईपीओ कब तक आएगा- कंपनी के को-फाउंडर ने दे दिया इशारा

कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हरि मेनन नेमंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि “शायद हम इसे (बिग बास्केट आईपीओ को) साल 2025 में लाएंगे, लेकिन हम इसे टाटा पर छोड़ रहे हैं, इस पर हमारा मार्गदर्शन करने और हमें सलाह देने के लिए इससे बेहतर कोई नहीं हो सकता. उन्होंने ज्यादा जानकारी तो नहीं साझा की लेकिन इस ओर इशारा किया कि इस पब्लिक इश्यू में प्राइमरी और सेकेंडरी, दोनों तरह की शेयरों की बिक्री की जाएगी. 

अगले 6-8 महीने में मुनाफे में आएगी बिग बास्केट- हरि मेनन

कंपनी के टॉप अधिकारी हरि मेनन ने कहा कि “टाटा डिजिटल का हिस्सा बिग बास्केट, बेंगलुरु बेस्ड यह कंपनी, अगले 6-8 महीनों में मुनाफे में आ जाएगी, क्योंकि उसकी नई पेशकश ‘बीबी नाउ’ (BB Now) सेगमेंट पैसा बनाना शुरू कर देगा.” उन्होंने कहा कि चल रहे बिजनेस के निवेश के लिए कैपिटल की जरूरत होती है जो आईपीओ से पहले टाटा समूह से जुटाई गई है. उन्होंने कहा कि निवेश का एक बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और लोगों में है. हरि मेनन ने ये भी कहा, अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ मुकाबला करने वाली हमारी कंपनी वित्त वर्ष 2024 में पिछले वित्त वर्ष के सामने 30-35 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ के टार्गेट पर चल रही है. इससे तहत हमारा लगभग 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है.

बिग बास्केट ने सिलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर के साथ की पार्टनरशिप

ई-ग्रोसरी दिग्गज बिग बास्केट ने मंगलवार को Precia नाम से एक फ्रोजन फूड ब्रांड लॉन्च किया है और इसके लिए सिलेब्रिटी शेफ और आंत्रप्रेन्योर संजीव कपूर के साथ पार्टनरशिप की है. इस लॉन्चिंग के मौके पर हरि मेनन ने कहा कि शेफ संजीव कपूर के साथ इस साझेदारी से हम कंज्यूमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और बाजार में नए मौकों को भुनाने के लिए एक निर्णायक छलांग लगाएंगे.

आईपीओ रूट पर बाजार के बड़े खिलाड़ियों की नजर

देश में प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में एंट्री करने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. भारत की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने के लिए अच्छी कंपनियां बेताब हैं और अपने कारोबार को लिस्ट कराने के जरिए शेयर बाजार की तेजी को भुनाना चाहती हैं. इसीलिए देश में लगातार नए-नए आईपीओ आ रहे हैं और लिस्टिंग के जरिए अच्छा पैसा बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Bajaj Auto Share: बजाज ऑटो ने शेयरोहोल्डर्स को दिया तोहफा, 8 दिनों के लिए खुल रहा ये ऑफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *