टाटा की कंपनी को लगा तगड़ा झटका, टॉप ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ने टर्मिनेट कर दी डील

[ad_1]

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को तगड़ा झटका लगा है. टाटा समूह की कंपनी को यह झटका दिया है ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने. दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक ऑक्सफोर्ड ने एक टेक्निकल ग्लिच आने के बाद टीसीएस के साथ डील को टर्मिनेट करने का फैसला लिया है.

इस कारण टर्मिनेट करने का फैसला

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में शुक्रवार को एक बयान जारी किया. उसने बताया कि कई विद्यार्थियों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट में तकनीकी दिक्कतों का सामना किया. इसके चलते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ सौदे को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. प्रवक्ता ने कहा कि अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एडमिशन टेस्ट टीसीएस के द्वारा कंडक्ट नहीं कराए जाएंगे.

ऑक्सफोर्ड में पढ़ चुके कई दिग्गज

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है और लगातार इस यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होते आया है. पूर्व भारतीय प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज भारतीयों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हर साल दुनिया भर के हजारों विद्यार्थी ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई का मौका पाने के लिए उसके एडमिशन टेस्ट का हिस्सा बनते हैं.

टेस्ट से 30 कॉलेजों में एडमिशन

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से दुनिया भर के आवेदकों में से कुछ लोगों को चुनती है. उन्हें ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में टेस्ट के माध्यम से एडमिशन मिलता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के तहत करीब 30 कॉलेज हैं, जहां विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट व प्रोस्ट ग्रेजुएट जैसी डिग्रियों की पढ़ाई होती है.

साल पूरा होने से पहले डील कैंसिल

टीसीएस को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट कंडक्ट कराने के लिए पिछले साल ही पार्टनर बनाया था. यूनिवर्सिटी के साथ टीसीएस की लर्निंग एंड असेसमेंट यूनिट टीसीएस आईओएन की पार्टनरशिप हुई थी. हालांकि इस पार्टनरशिप के एक साल भी पूरे नहीं हो पाए. डील अप्रैल 2023 में हुई थी और जनवरी 2024 में टर्मिनेट हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: फिर कम हो गया विदेशी मुद्रा भंडार, अब खजाने में बचे इतने बिलियन डॉलर!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *