टाटा कर रही टाटा कैपिटल के आईपीओ लाने की तैयारी, RBI के नियम के तहत 2025 तक लिस्टिंग है जरुरी

[ad_1]

Tata Capital IPO: देश की सबसे बड़ी औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप अपनी एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करने की योजना बना रही है. 2025 तक टाटा कैपिटल का आईपीओ आ सकता है. मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तर्ज पर टाटा कैपिटल की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराई जा सकती है. 

मिंट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईपीओ लाने की दिशा में काम चल रहा है. मार्च 2024 में इंवेस्टमेंट बैंकर्स की नियुक्ति के साथ आईपीओ लॉन्च करने के काम में और तेजी आएगी. टाटा कैपिटल के बोर्ड को विस्तार किया गया है. आईपीओ प्लान के तहत कुछ ग्रुप कंपनियों का टाटा कैपिटल में विलय किया गया है. टाटा कैपिटल को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के समान हाई वैल्यूएशन के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जा सकता है.  

आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक अपर लेयर एनबीएफसी को नोटिफाई किए जाने के तीन सालों के भीतर लिस्ट होना बेहद जरुरी है. 14 सितंबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने टाटा कैपिटल और पैरेंट कंपनी टाटा संस लिमिटेड को कुल 16 अपर टीयर एनबीएफसी में क्लासीफाई किया था.   

टाटा समूह की पैरेंट कंपनी टाटा संस की भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के आसार हैं. सितंबर 2025 के पहले टाटा संस को भी लिस्ट किया जाना जरुरी है. 14 सितंबर को आरबीआई ने 15 एनबीएफसी को अपर टीयर कैटगरी में शामिल किया था जिसमें टाटा संस और टाटा कैपिटल शामिल है. 

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का भी जल्द आईपीओ जाने वाला है. टाटा टेक्नोलॉजीज को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी से पहली से हरी झंडी मिल चुकी है. सेबी के अप्रूवल के साथ ही दो दशक में पहली बार टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. टाटा टाटा टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2023 में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाएगा. यानि कंपनी के प्रमोटर टाटा मोटर्स आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.

ये भी पढ़ें 

Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम अपनाने को लेकर आरबीआई बुलेटिन में किया गया आगाह, 4.5 गुना बढ़ जाएगा राज्यों का पेंशन खर्च

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *