टाइम, वेन्यू से लेकर पर्स और उपलब्ध स्लॉट्स तक, जानें WPL 2024 ऑक्शन की A टू Z डिटेल

[ad_1]

WPL Auction Details: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिंसबर को मुंबई में रखा गया है. इस ऑक्शन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑक्शन में इनमें से महज 30 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकनी है. दरअसल महिला प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट ही खाली हैं.

भारत से 104 खिलाड़ी
ऑक्शन लिस्ट में रजिस्टर्ड 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी प्लेयर्स में भी 15 खिलाड़ी वे हैं, जो एसोसिएट देशों से हैं. ऑक्शन लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में 56 प्लेयर्स कैप्ड हैं यानी इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं, वहीं 109 प्लेयर (अनकैप्ड) को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है.

50 लाख बेस प्राइस में दो खिलाड़ी
ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से लेकर 50 लाख तक है. 50 लाख बेस प्राइस में महज दो खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 40 लाख बेस प्राइस में चार खिलाड़ी हैं. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख की बेस प्राइस में खिलाड़ियों की भरमार है.

30 स्लाट्स के लिए 17.65 करोड़ रुपए
महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमें हैं. हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा 6 है. इस तरह पांचों फ्रेंचाइजी में खिलाड़ियों के कुल स्लॉट्स 90 हैं. इनमें से 60 स्लॉट रिटेन खिलाड़ियों से ही भर चुके हैं. ऐसे में अब इस हफ्ते होने वाले ऑक्शन के लिए इन फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट खाली हैं. इन 30 स्लॉट्स के लिए पांचों फ्रेंचाइजी के पास कुल 17.65 करोड़ रुपए उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि हर फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स की अधिकतम सीमा 13.5 करोड़ है. इस रकम का ज्यादातर हिस्सा फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों में खर्च कर चुकी है. अब हर टीम के पास कितनी रकम बची है और कितने स्लॉट्स खाली हैं? यहां जानें…










फ्रेंचाइजी रिटेन प्लेयर्स कुल खर्च खाली स्लॉट्स बची रकम
DC 15 11.25 3 2.25
GG 8 7.55 10 5.95
MI 13 11.4 5 2.1
RCB 11 10.15 7 3.35
UPW 13 9.5 5 4
कुल 60 49.85 30 17.65

यह भी पढ़ें…

WPL 2024: 9 दिसंबर को होगा ऑक्शन, इन 6 विदेशी क्रिकेटरों को मिल सकती है करोंड़ों की रकम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *