टक्कर भारत-अफगानिस्तान की, लेकिन विराट कोहली और नवीन उल हक पर क्यों सारी नज़रें?

[ad_1]

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया आज अफगानिस्तान से भिड़ने जा रही है. अफगानिस्तान के साथ होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही देशों के फैंस की नज़रें विराट कोहली और तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर हैं. इसकी वजह भी बेहद खास है. इंडियन प्रीमियर लीग में हुए विवाद के बाद यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना सामना होने जा रहा है.

दरअसल, आईपीएल के हालिया सीजन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेले गए मुकाबले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा बहस देखने को मिली. सबसे ज्यादा विवाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच ही हुआ. नवीन उल हक इतने खफा थे कि उन्होंने विराट कोहली के साथ हाथ भी नहीं मिलाया. इसके बाद बाउंड्री लाइन पर गौतम गंभीर भी इस झगड़े में शामिल हो गए और विराट कोहली के साथ कहासुनी की.

विराट कोहली ने भी नवीन उल हक और गौतम गंभीर को करारा जवाब दिया. इन दोनों खिलाड़ियों की जंग आईपीएल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर भी जारी रही. बीते 5 महीने में कई बार नवीन उल हक ने विराट कोहली पर बिना नाम लिए निशाना साधा. अधिकतर मौकों पर गौतम गंभीर ने भी नवीन उल हक का साथ दिया. विराट कोहली की ओर से सोशल मीडिया पर इस मामले का ज्यादा जिक्र नहीं किया गया.

एशिया कप में नहीं खेले थे नवीन उल हक

वर्ल्ड कप से पहले भारत और अफगानिस्तान की टक्कर एशिया कप में भी हुई. चूंकि नवीन उल हक एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं थे इसलिए उनकी टक्कर विराट कोहली से नहीं हो पाई. वर्ल्ड कप के बाद नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास लेने का एलान भी कर दिया. ऐसे में इस बात की संभावना बेहद अधिक है कि इस फॉर्मेट में आखिरी बार ही दोनों का आमना सामना होने जा रहा है.

भारत और अफगानिस्तान का यह मुकाबला दिल्ली में होने जा रहा है. दिल्ली विराट कोहली का घरेलू मैदान है और यहां उन्हें जमकर समर्थन मिलने की उम्मीद है. विराट कोहली इस मौके को भुनाने में कोई कसर रहने नहीं देंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *