झारखंड का गेंदबाज बना पंजाब के लिए सिर का दर्द, घातक गेंदबाजी की बदौलत जिताया मैच

[ad_1]

LCT 2024: 16 मार्च को लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का 17वां मैच पंजाब रॉयल्स और कैंडी सैंप आर्मी के बीच खेला गया. ये मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया. कैंडी सैंप आर्मी के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम के लिए काफी अच्छा भी साबित हुआ. पंजाब रॉयल्स पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन ही बना पाई. दूसरी ओर कैंडी सैंप आर्मी ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है.

पंजाब रॉयल्स ने बनाए 120 रन

पंजाब रॉयल्स की पारी की शुरुआत कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और नमन ओझा ने की. टीम की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन दिलशान के आउट होने के बाद टीम का रन रेट काफी धीमा पड़ गया था. दिलशान ने 14 गेंद में 4 चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन की पारी खेली. वहीं नमन ओझा ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस बीच ड्वेन स्मिथ ने 26 गेंद पर 34 और अंत में कैमरन वाइट ने 12 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 120 रन तक पहुंचाया. कैंडी सैंप आर्मी की ओर से तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 18 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए.

कैंडी सैंप आर्मी ने 13वें ओवर में हासिल किया लक्ष्य

कैंडी सैंप आर्मी की पारी की शुरुआत कप्तान आरोन फिंच और केविन ओ’ब्रायन ने की. हालांकि फिंच शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन केविन ने 36 गेंद में 58 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए. इस बीच टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन फू ने 14 गेंद में 23 रन की नाबाद और तेजतर्रार पारी खेलकर कैंडी सैंप आर्मी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. पंजाब रॉयल्स की तरफ से जावोन सर्ल्स के अलावा कोई भी कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर पाया.  

यह भी पढ़ें:

LCT 2024: युवराज सिंह की टीम ने बरपाया कहर, रॉबिन उथप्पा की राजस्थान को किया ढेर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *