ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण

[ad_1]

Cancer Symptoms : कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. यह धीरे-धीरे मरीज के शरीर को खोखला बनाता जाता है और आखिरी स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते इतना घातक हो जाता है कि मौत पक्की मान ली जाती है. दरअसल, कैंसर कोशिकाओं (Cells) के असामान्य तरीके से बढ़ने की वजह से होता है.

इसके खतरे को चार स्टेज में बांटा गया है. इलाज भी चारों स्टेज का अलग-अलग तरह से होता है. इस बीमारी का पता जितनी जल्दी चलता है, ठीक होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है. ऐसे में कैंसर के लक्षणों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. आज हम जानेंगे कैंसर के 5 सबसे बड़े लक्षण, जिनके दिखते ही फौरन डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

कैंसर के 5 सबसे बड़े लक्षण

1. थकान होना

काम की वजह से थकान महसूस करना सामान्य होता है, जिसे थोड़ी देर रेस्ट करके दूर किया जा सकता है. लेकिन जब थकान बेवजह बहुत ज्यादा होने लगे, सीढ़ी चढ़ने, उठने-बैठने में ही सांस फूलने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, क्रोनिक फेटीग यानी थकान ल्यूकेमिया, कोलन कैंसर और पेट के कैंसर की वजह हो सकता है. समय पर इसे पहचानकर इलाज कराकर बचा जा सकता है.

2. वजन कम होना

कैंसर के कारण शरीर की कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं, जिससे शरीर को अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है. इससे वजन कम होने की समस्या हो सकती है. अगर किसी का वजन बिना कारण ही कम हो रहा है तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है. खानपान, बिना एक्सरसाइज के भी कुछ ही दिनों में वजन कम होना पेट, फेफड़ों के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसे लेकर लापरवाही नहीं करना चाहिए. 

3. खांसी आना या शरीर में दर्द

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर खांसी, यूरिन, स्टूल, मुंह या नाक कहीं से भी बार-बार खून नजर आ रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए. यह सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के लक्षण हो सकते हैं. अगर बदन दर्द यानी शरीर दर्द है और ये हड्डी या पैंक्रियाज (Pancreas) के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

4. शरीर पर धब्बे बनना

शरीर पर बड़े और अलग-अलग रंग के धब्बे नजर आए तो भी सतर्क हो जाना चाहिए. मुंह या प्राइवेट पार्ट्स पर अगर लंबे समय तक घाव बना है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

5. खाने में परेशानी, उल्टी-दस्त

कैंसर के कारण खाने में परेशानी हो सकती है. यह परेशानी इतनी ज्यादा होती है कि खाना खाने में भी दिक्कत होती है. इसके अलावा कैंसर से उल्टी और दस्त की समस्या भी हो सकती है. इस समस्या में शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसे सामान्य बीमारी नहीं समझना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *