जोमैटो हुआ BSE Sensex में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में होगा शामिल

[ad_1]

BSE Sensex Stocks Rejig: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स के स्टॉक्स में शामिल किया गया है. जोमैटो सेंसेक्स के 30 शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगी. 23 दिसंबर 2024 से जोमैटो सेंसेक्स में ट्रेड करने लगेगी. बीएसई की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई के इंडेक्सों के पुनर्गठन करने का एलान किया है जिसमें जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स 30 और बीएसई सेंसेक्स 50 में शामिल करने का फैसला लिया गया है. 

जोमैटो ने लिस्टिंग के बाद दिया मल्टीबैगर रिटर्न

जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था. और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर जोमैटो का आईपीओ आया था और शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को स्टॉक 264.20 रुपये पर क्लोज हुआ है. और इस अवधि के दौरान स्टॉक ने शेयरहोल्डर्स को 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक ने 114 और पिछले 3 सालों में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. 

23 दिसंबर से सेंसेक्स में करेगा ट्रेड 

शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद  एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई के इंडेक्सों का पुनर्गठन किया जिसमें जोमैटो को सेंसेक्स के 30 शेयरों में शामिल करने का एलान किया गया. जोमैटो 23 दिसंबर से सेंसेक्स 30 में ट्रेड करेगा. 

निफ्टी 50 में भी शामिल होगा जोमैटो!

इस बात के आसार हैं कि जोमैटो को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty50)  में भी शामिल किया जा सकता है.  एनएसई ने जोमैटो को अपने फ्यूचर एंड ऑप्शंस (Future & Options) स्टॉक्स में शामिल किया है. अभ इस बात की संभावना जताई जा रही है कि फरवरी 2025 में निफ्टी इंडेक्स की रीबैलेंसिंग में जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल किया जा सकता है. ब्रोकरेज फार्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने भी अपने रिपोर्ट में जोमैटो के निफ्टी 50 में शामिल किए जाने की भविष्यवाणी की है.  

डबल होगा जोमैटो का स्टॉक!

मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में अपने रिपोर्ट में कहा है कि जोमैटो का स्टॉक अगले तीन सालों में डबल हो सकता है. यानि ब्रोकरेज हाउस की मानें तो स्टॉक 500 रुपये के पार भी जा सकता है. जोमैटो पर अपने कवरेज रिपोर्ट में ओवरवेट रेटिंग देते हुए 355 रुपये का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की बढ़ती हिस्सेदारी, मजबूत बैलेंसशीट, फूड डिलीवरी कारोबार के विस्तार के चलते 2030 तक कंपनी बड़ा मुनाफा बनाने का दमखम रखती है.  

ये भी पढ़ें 

China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *