जोमैटो पेमेंट्स के लिए शानदार खबर, आरबीआई से मिली ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने की मंजूरी

[ad_1]

Zomato Got RBI Nod: जोमैटो से अब सिर्फ खाना हीं नहीं मंगा पाएंगे बल्कि ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो की सब्सिडियरी जोमैटो पेमेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी 24 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है और अब इसके असर से  सोमवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है क्योंकि कल तो शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेगा. इसके बाद शनिवार और रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा.

जोमैटो का इस लाइसेंस पर क्या कहना है 

जोमौटो ने इस खबर पर बताया है कि “कंपनी के पास बड़े ग्राहकों का नंबर है जो कि अक्सर अपने फूड ऑर्डर्स के पेमेंट के लिए यूपीआई पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. हम अपने ग्राहकों को एक ऐसी सुविधा मुहैया करा रहे हैं जो जोमैटो कस्टमर्स को एक यूपीआई आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन देगी जिससे बिना एप को स्विच किए हुए वो लोग पेमेंट कर पाएं. कस्टमर्स इसे बिना किसी दिक्कत के कर पाएं इसके लिए हमने आईसीआईसीआई को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया है.” 

आरबीआई की मंजूरी के बाद मिला पेमेंट लाइसेंस

आरबीआई की इस मंजूरी के बाद जोमैटो भी टाटा पे, रोजरपे, कैशफ्री जैसे कई ऑनलाइन पेमेंट लाइसेंस हासिल करने वालों के साथ शामिल हो गया है.जोमैटो के शेयर को मिलेगा फायदा

जोमैटो के शेयर को मिलेगा फायदा

आज तो जोमैटो का शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुआ और 0.59 फीसदी फिसलकर 135.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. हालांकि अब सोमवार को इसके शेयरों में इस खबर का असर देखा जाएगा और ये तेजी के साथ ओपन हो सकता है. जोमैटो के शेयर को लेकर निवेशकों को अब उत्सुकता से इंतजार होगा कि सोमवार को ये कैसा प्रदर्शन करता है.

कैसा है जोमैटो का मार्केट कैप

जोमैटो का शेयर आज 131.75 रुपये प्रति शेयर पर खुला था और इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 141.55 रुपये पर है. कंपनी का मार्केट कैप 1,17,815.13 करोड़ यानी कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये पर है.

ये भी पढ़ें

Old Pension Scheme: इस जगह के 13 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा मिलना तय, सरकार ने किया फैसला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *