जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, मौजूदा लेवल से स्टॉक दे सकता है 47% का रिटर्न

[ad_1]

Zomato Share Price: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो ने शानदार तिमाही पेश किए इसके बाद से ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक पर बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं. विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने निवेशकों को 227 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए जोमैटो के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. गुरुवार 15 फरवरी 2024 को जोमैटो का शेयर 1.71 फीसदी के उछाल के साथ 154.85 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

जोमैटो दे सकता है 47% तक रिटर्न

अक्टूबर – दिसंबर तिमाही के दौरान जोमैटो का मुनाफा 283 फीसदी के उछाल के साथ 138 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसके बाद सीएलएसए मे जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 227 रुपये कर दिया है जो कि मौजूदा प्राइस लेवल से 47 फीसदी ज्यादा है. सीएलएसए ही नहीं जेफ्फरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 205 रुपये कर दिया है जो कि मौजूदा लेवल से 32 फीसदी ज्यादा है. एचएसबीसी ने 163 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी का ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर ब्लिकिंट का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है. 

स्टॉक ने दिया 216 फीसदी का रिटर्न 

जोमैटो के स्टॉक ने अपने एक साल के निचले प्राइस लेवल से निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से स्टॉक 40.60 रुपये तक नीचे जा फिसला था. एक साल पुराने लो 49 रुपये से स्टॉक ने निवेशकों को 216 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि अपने ऐतिहासिक लो से स्टॉक ने निवेशकों को 281 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने के भीतर स्टॉक में 67 फीसदी, तीन महीने में 29 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 

जोमैटो, पेटीएम नायका पर भारी 

न्यू एज स्टॉक्स में केवल जोमैटो ही ऐसा स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है. जबकि पेटीएम, नायका या डिलिव्हरी जैसे स्टॉक ने निवेशकों को बेहद मायूस किया है. खासतौर से पेटीएम जो 2150 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ लेकर आई थी और गुरुवार को स्टॉक 325.05 रुपये के निचले लेवल पर जा फिसला है. यानि निवेशकों को अपने निवेश पर 85 फीसदी का नुकसान हो चुका है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

Luxury Housing: 4 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घरों के सेल्स में 75% का उछाल, 197% की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली NCR ने मारी बाजी!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *