[ad_1]
फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो ने हालिया समय में अपने निवेशकों को शेयर बाजार पर खुश किया है. इस शेयर ने न सिर्फ शानदार रैली दिखाई है, बल्कि हालिया समय के सबसे शानदार मल्टीबैगरों में भी अपना नाम दर्ज कराया है. हालांकि अब इस बात का खतरा मंडरा रहा है कि जोमैटो की हालिया रैली पर ब्रेक लग सकता है.
सॉफ्टबैंक ग्रुप भी बेच चुका है हिस्सा
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, Ant Group का पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे जोमैटो लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेच सकता है. जैक मा की कंपनी अपनी हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के मार्फत बेच सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्लॉक डील 395 मिलियन डॉलर में हो सकती है. इससे पहले जापान ने निवेशक सॉफ्टबैंक ग्रुप के द्वारा भी जोमैटो में हिस्सेदारी बेची जा चुकी है. सॉफ्टबैंक ने पिछले महीने जोमैटो की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी को 1,200 करोड़ रुपये में बेच दिया था.
अभी ऐसा है शेयरों के भाव का ट्रेंड
बुधवार को दोपहर के कारोबार में जोमैटो का शेयर करीब साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 117.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले मंगलवार को शेयरों के भाव में गिरावट देखी गई थी और शेयर 113.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जोमैटो के शेयरों में लगातार देखी जा तेजी पर इस सौदे से ब्रेक लग सकता है.
इस तरह से शेयर बना मल्टीबैगर
जोमैटो के शेयर पिछले एक महीने के हिसाब से 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं. वहीं बीते 6 महीने के दौरान जोमैटो के शेयरों का भाव 75 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. इस साल अब तक भाव 95 फीसदी की मजबूती में है, जबकि बीते एक साल के हिसाब से तेजी 85 फीसदी की है. लो लेवल से तुलना करें तो अभी भी जोमैटो का शेयर 100 फीसदी से ज्यादा के फायदे में ट्रेड कर रहा है.
अलीपे को मिल सकती है इतनी रकम
रिपोर्ट के अनुसार, डील में अलीपे के द्वारा जोमैटो के 296 मिलियन शेयरों की बिक्री की जा सकती है. यह बिक्री 111.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है. मतलब अलीपे मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 2.2 फीसदी डिस्काउंट पर अपने हिस्से को बेच रही है. इस डील से अलीपे को 395 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,290 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: टल गई फ्लेयर राइटिंग के शेयरों की लिस्टिंग, अब इस तारीख को बाजार में डेब्यू
[ad_2]
Source link