जेकेपीएससी ने जारी की सीसीई परीक्षा की मार्कशीट, इस तरह करें डाउनलोड

[ad_1]

JKPSC CCE 2022 Marksheet Out: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की ओर से संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2022 की मार्कशीट जारी कर दी गई है. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में शामिल हुए उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 220 रिक्ति पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए 100 रिक्तियां जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के पद के लिए हैं. वहीं, 50 पद जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा के लिए हैं. जबकि 70 पद जम्मू-कश्मीर लेखा (जी) सेवा के लिए तय किए गए हैं.

JKPSC CCE 2022 Marksheet Out: कब हुई थी परीक्षा

जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा (JKPSC CCE Exam) का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 02 मार्च 2023 तक किया गया था. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था. प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.00 बजे तक चली थी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

JKPSC CCE 2022 Marksheet Out: इस तरह डाउनलोड करें मार्कशीट

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जेके संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए मार्क्सशीट के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जेकेपीएससी सीसीई 2022 मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार मार्कशीट को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply

यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2023: इस बैंक में भरे जाएंगे 2 हजार से ज्यादा पद, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं अप्लाई, सेलेक्शन ऐसे होगा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *