जुलाई में 8 फीसदी की दर से बढ़ा कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट, कोयले के उत्पादन का शानदार आंकड़ा

[ad_1]

Core Sector Growth Rate: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के आठ प्रमुख सेक्टर माने जाने वाले कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट (Core Sector Growth Rate) में 8.0 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इंडेक्स ऑफ एट कोर इंडस्ट्रीज (ICI) का आंकड़ा जुलाई 2023 में 8 फीसदी पर रहा है जो कि इससे एक साल पहले जुलाई 2022 में कम रहा था. 

सभी 8 कोर सेक्टर्स का ग्रोथ रेट बढ़ा

कोयला, स्टील, नैचुरल गैस, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स और क्रूड ऑयल का उत्पादन जुलाई 2023 में इससे पिछले महीने यानी जून 2023 के मुकाबले अच्छे अनुपात में बढ़ा है.

अप्रैल 2023 का फाइनल ग्रोथ रेट

अप्रैल 2023 का फाइनल ग्रोथ रेट संशोधित किया गया है और ये पहले के 3.5 फीसदी की बजाए 4.6 फीसदी की दर से रिकॉर्ड किया गया है. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान 6.4 फीसदी का कोर सेक्टर ग्रोथ रेट रिकॉर्ड किया गया है, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से ज्यादा रहा है.

सालाना आधार पर बढ़ी कोर सेक्टर की ग्रोथ

आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ रेट में सालाना आधार पर बढ़त दर्ज की गई है और महीने दर महीने आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. इस साल जुलाई में कोर सेक्टर की विकास दर 8 फीसदी पर रही जो कि इससे पिछले साल के समान महीने में 4.8 फीसदी पर रही थी. हालांकि इससे पिछले महीने यानी जून 2023 के आंकड़े से तुलना करें तो उस समय ये ग्रोथ रेट 8.3 फीसदी रही थी और इस नजरिए से जुलाई 2023 में ये घटी है. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक ये जानकारी आई है.

ये भी पढ़ें

1 सितंबर से सेंसेक्स और अन्य BSE इंडाइसेज से बाहर होगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *