जीत नहीं पाए तो बहाने शुरू, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- ‘वर्ल्ड कप के ठीक बाद टी20 सीरीज…’

[ad_1]

Michael Hussey: वर्ल्ड कप खत्म होने के सिर्फ 4 दिन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई थी. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. पहले दो मैचों में भारत और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है. हालांकि, तीसरे मैच में भी टीम इंडिया जीत के करीब थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उस जीत को छीन लिया था. अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच रायपुर और पांचवा बेंगलुरू में खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट टीम नहीं खेल रही टी20 सीरीज

इस टी20 सीरीज के बारे में ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी का कहना है कि, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इस सीरीज का कोई तुक नहीं है. उन्होंने दुनियाभर में हो रहे इतने ज्यादा क्रिकेट को गलत बताया है. हसी का मानना है कि भारत के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उनके बेस्ट खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप खेला था, और उन्हें टी20 सीरीज में भी खेलना चाहिए था, लेकिन वो या तो आराम के लिए या अगली टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए अपने घर लौट गए हैं. ऐसे में भारत की बेस्ट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट टीम नहीं है.

वनडे क्रिकेट एक शानदार फॉर्मेट है

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, यह काफी हैरानी की बात है कि दुनियाभर में इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है. इतने सारे टूर्नामेंट में खेलना शारीरिक और मानसिक तौर पर असंभव है. वहीं, आईपीएल में सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टी20 लीग क्रिकेट खेलने वाले माइक हसी का कहना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे क्रिकेट को ज्यादा महत्व मिलना चाहिए, और इस फॉर्मेट के ज्यादा मैच होने चाहिए. उन्होंने कहा कि, ऐसा हो सकता है कि मेरी इस बात का समर्थन ज्यादातर लोग ना करें, लेकिन वनडे क्रिकेट एक शानदार फॉर्मेट है, और वर्ल्ड कप इस बात एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें अविश्वसनीय क्रिकेट खेली गई है.

यह भी पढ़ें: कोहली ने वनडे-टी20 से लिया ब्रेक, क्या संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं विराट?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *