जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए खराब बल्लेबाजी चिंता का सबब क्यों?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होने टीम इंडिया की बल्लेबाजी सिरदर्द का विषय बनी हुई है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों को छोड़ दिया था तो दोनों पारियों में कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने भी माना है कि भारत की बल्लेबाजी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में औसत साबित हो रही है. जहीर खान ने कहा है कि भारत की बल्लेबाजी में खामियां हैं जिन पर जल्द ही काम करने की जरूरत है. इससे पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">जहीर खान ने कहा कि इन पिचों पर भारत के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ”भारत के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय है. बल्लेबाजी के बारे में बात करने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरह की स्थिति सामने हैं और जिस तरह की पिच हैं, इन पर हमने भारतीय बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा है. इसलिए इस पर बात करने की जरूरत है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट को लेकर स्थिति साफ नहीं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा दिए गए 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 292 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे. इस पर जहीर खान ने कहा, ”इंग्लैंड की दूसरी पारी को देखिए. सिर्फ एक बल्लेबाज ने पिफ्टी लगाई और वो 300 रन के करीब बनाने में कामयाब हो गए. सभी को मिलकर परफॉर्म करने की जरूरत है. भारत की ओर से जायसवाल और गिल ने ही रन बनाए. दूसरों को भी इस बात पर काम करने की जरूरत है.”</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाजों के बिना ही मैदान पर उतरी थी. चोटिल होने की वजह से केएल राहुल और जडेजा दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बने. तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की वापसी होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि विराट कोहली के खेलने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *