जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या पर भड़के फैंस, पढ़ें क्यों बताया सेल्फिश खिलाड़ी

[ad_1]

Fans Get Angry On Skipper Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ मेजबान टीम को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोक दिया. टीम इंडिया को गुयाना में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 160 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसको उन्होंने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन पारियों के दम पर 17.5 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि इस मुकाबले में जीत के बाद भी फैंस भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की एक हरकत पर काफी ज्यादा भड़क गए हैं और उन्हें सेल्फिश खिलाड़ी बता रहे हैं.

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या फैंस के गुस्से का शिकार इस वजह से हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने तिलक वर्मा को उनका दूसरा अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जहां 83 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. वहीं जब टीम इंडिया को मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी, उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे. वहीं तिलक वर्मा दूसरे छोर पर 49 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे.

हार्दिक पांड्या ने उस समय रोवमन पॉवेल की गेंद पर छक्का लगा दिया. इससे भारतीय टीम को जीत तो मिल गई, लेकिन तिलक वर्मा अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. टीम इंडिया ने मैच को 13 गेंद पहले ही जीत लिया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी नाराजगी को व्यक्त कर रहे हैं.

तीसरे मुकाबले में कुलदीप ने दिखाया गेंद से कमाल

टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बात की जाए तो उसमें कुलदीप यादव की स्पिन का जादू देखने को मिला. कुलदीप ने मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए, वहीं अक्षर पटेल के खाते में भी एक विकेट आया, जिससे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में 159 के स्कोर पर ही रोक दिया.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs WI: तीसरे टी20 में सूर्यकुमार को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड, पढ़ें दमदार वापसी पर क्या कहा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *