[ad_1]
Akeal Hosein Copy KL Rahul’s Style: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने जीत अपने नाम की. मेज़बान वेस्टइंडीज़ की ओर से अकील हुसैन ने मुकेश कुमार की गेंद पर विनिंग शॉट खेला. अकील ने चौका लगाकर वेस्टइंडीज़ को जीत दिलाई. इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल का स्टाइल कॉपी किया. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
अकील हुसैन ने कानों में हाथ डालकर केएल राहुल की तरह ‘शट द नॉइज’ सेलिब्रेशन किया. अकील हुसैन का ये सेलिब्रेशन देखकर सभी हैरान रहे गए. अकील ने बैटिंग में ही नहीं बल्कि बॉलिंग के दौरान भी इस स्टाइल को किया था. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन का विकेट लेकर ‘शट द नॉइज’ स्टाइल में सेलिब्रेशन किया था.
अकील की ओर से मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने संजू के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भी अपना शिकार बनाया था. इसके बाद बैटिंग में अकील ने नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.
Akeal Hosein 🤝 KL Rahul
“Shut the noise”#Cricket #WIvIND #TeamIndia #IndianCricket #AkealHosein #KLRahul pic.twitter.com/gxVCCjhWkp
— Jega8 (@imBK08) August 6, 2023
The celebrations of Akeal Hosein when he finishes and won the match for West Indies with a FOUR. pic.twitter.com/tTpxo2i7kL
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 6, 2023
नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 51 रनों की अहम पारी खेली. इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ नाकाम ही दिखाई दिए. कुल पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. तिलक वर्मा के अलावा ईशान किशन ने 27, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 14 रनों की पारी खेली.
वहीं टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव महज़ 1 रन ही बना सके. इसके अलावा स्टार ओपनर शुभमन गिल 7 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी 7 रन ही स्कोर कर सके.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link