[ad_1]
Karnataka Cricketer K Hoysala: कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर के होयसला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. मैदान पर जीत का जश्न मनाने के दौरान के होयसला को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद वो बच नहीं सके. ये हादसा एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के एक मैच के बाद हुआ.
टूर्नामेंट में बेंगलुरु के RSI क्रिकेट ग्राउंड पर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबले में कर्नाटक की जीत के बाद जश्न मनाते हुए होयसला सीने में उठे गंभीर दर्द के चलते मैदान पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें फौरन ही अस्पताल ले जाया गया.
34 वर्षीय होयसला को एंबुलेंस से बेंगलुरु के बॉरिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन दिल का दौरा पड़ जाने से रास्ते ही उनकी मृत्यु हो गई. बता दें कि ये हादसा 22 फरवरी, गुरुवार को हुआ और इसकी जानकारी 23 फरवरी शाम के वक़्त सामने आई.
के होयसला एक ऑलराउंडर थे, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग किया करते थे. इसके अलावा वो तेज़ गेंदबाज़ी करते थे. होयसला ने अंडर-25 की कैटेगरी में कर्नाटक के लिए खेला है. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेला.
गौरतलब है कि बॉरिंग हॉस्पिटल के डीन डॉ मनोज कुमार के मुताबिक, होयसला को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था.
क्रिकेटर के निधन पर कर्नाटक सरकार के स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोशल मीडिया के ज़रिए संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के उबरते हुए क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ के होयसला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. हार्ट अटैक से यवाओं की मौत की हाल की घटनाएं स्वास्थय जागरुकता की अहमियत और हृदय स्वास्थय के बारे में सतर्क रहने की ज़रूरत पर ज़ोर देती है.”
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: रांची टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा से हो गई बड़ी चूक, इंग्लैंड ने उठाया फायदा
[ad_2]
Source link