जामिया मिलिया इस्लामिया में ऐसे मिलता है एडमिशन, इन लोगों को मिलता है आरक्षण

[ad_1]

JMI Admission 2024: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो यहां प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए जेएमआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jmi.ac.in. यहां से न केवल रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है बल्कि विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी भी हासिल की जा सकती है. एडमिशन के इस समय पर जानते हैं जामिया की रिजर्वेशन पॉलिसी क्या है और किसे इसका लाभ मिलता है.

एंट्रेंस एग्जाम पास करने पर मिलता है एडमिशन

जामिया में सीटें सीमित हैं और बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं. ऐसे में प्रवेश उन्हें ही मिलता है जो एलिजबिलिटी की सारी शर्तें पूरी करने के साथ ही एंट्रेंस एग्जाम पास करते हैं. यहां के कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को विभिन्न परीक्षाएं देनी होती हैं.

कई यूजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी के आधार पर होता है तो कुछ के लिए यूनिवर्सिटी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. इसके साथ ही जेईई जैसे कई नेशनल लेवल के एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स का स्कोर भी विषय विशेष में एडमिशन के लिए मान्य माना जाता है.

रिजर्वेशन किसे मिलता है

जामिया में मुस्लिम छात्रों के साथ ही कुछ और कैटेगरीज और महिला कैंडिडेट्स के लिए रिजर्वेशन का कोटा तय है. हर कोर्स में कुछ प्रतिशत सीटें इनके लिए रिजर्व रहती हैं जिनका डिटेल इस प्रकार हैं. सभी कोर्सेस की 30 प्रतिशत सीटें मुस्लिम कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित रहती हैं.

इसके अलावा ओबीसी और शिड्यल ट्राइव कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए दस प्रतिशत सीटें रिजर्व रहती हैं. सभी कोर्सेस में से तीन प्रतिशत सीटें पीएच कैंडिडेट्स को दी जाती हैं और 10 प्रतिशत कोटा मुस्लिम महिलाओं के लिए रिजर्व रखा जाता है.

जेएमआई के स्टूडेंट्स को मिलती है प्राथमिकता

ऊपर बताए गए रिजर्वेशन के अलावा कुछ परसेंट सीटें जेएमआई के ही स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रखी जाती हैं. जैसे यहां के स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों के लिए हर कोर्स में 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व रहती हैं. ठीक इसी प्रकार कशमीरा माइग्रेंट्स के लिए भी 5 परसेंट सीटों को रिजर्व करने की व्यवस्था है.

डिटेल वेबसाइट पर देखें

यहां दी गई जानकारी मोटे तौर पर लागू होती है लेकिन एडमिशन के समय कुछ नियम और कंडीशन और जुड़ जाते हैं. कुछ कोर्सेस ऐसे हैं जैसे पार्ट टाइम और डिप्लोमा जिनमें आरक्षण नहीं मिलता. इसी प्रकार हर कोर्स के नियम अलग हैं. आवेदन करने से पहले आप इनका डिटेल ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर पता कर लें. 

यह भी पढ़ें: चांद-तारों की दुनिया में जाने का देख रहे सपना तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *