Kidney Tumor: खराब खानपान और गड़बड़ लाइफस्टाइल की वजह से आजकल किडनी की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. किडनी इंफेक्शन, किडनी स्टोन जैसी समस्याएं तो आम होती जा रही हैं. हालांकि, इनसे भी खतरनाक किडनी में ट्यूमर (Kidney Tumor) हो जाना है. दरअसल, हाल ही में गुरुग्राम के एक अस्पताल में 40 साल के एक मरीज की किडनी में 40×40 मिमी का ट्यूमर पाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को किडनी निकलवाने की सलाह दी, क्योंकि ट्यूमर किडनी के आधे से ज्यादा हिस्से में फैल चुका था. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में सबकुछ…
नेफ्रेक्टोमी सर्जरी
गुरुग्राम के सीके बिरला अस्पताल के डॉक्टरों ने उस मरीज की किडनी से ट्यूमर नेफ्रेक्टोमी सर्जरी के जरिए निकाला. ट्यूमर की वजह से उसकी किडनी सही तरह काम नहीं कर पा रही थी. डॉक्टरों के मुताबिक, ट्यूमर की साइज और जगह की वजह से उसे बाहर निकाल पाना काफी कठिन था. यही कारण था कि मरीज की लेफ्ट पार्शियल नेफ्रेक्टोमी सर्जरी की गई. यह एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए सिर्फ ट्यूमर निकाला जाता है. इससे किडनी का बाकी हिस्सा सुरक्षित रहता है. मरीज की अच्छी रिकवरी के बाद उसकी सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने स्टेंटिंग की.
अभी मरीज का क्या हाल है
इस सर्जरी के बाद मरीज को शुरू में हाई ब्लड प्रेशर और पेट में दर्द जैसी समस्याएं देखने को मिली. हालांकि, अब वह सही तरह रिकवर कर रहा है. उनकी किडनी भी सही तरह काम कर रही है.
डॉक्टर के मुताबिक, किडनी की बीमारी का सबसे प्रमुख कारण गलत खानपान है. ज्यादा प्रोटीन, रेड मीट खाने से किडनी की बीमारी का खतरा रहता है. इसलिए खानपान को सही रखना चाहिए.
किडनी ट्यूमर के लक्षण
पेशाब करने में परेशानी होना
पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
यूरिन में जलन जैसी समस्याएं
समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें, लापरवाही से बचें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )