[ad_1]
Steven Anthony Ballmer: दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति स्टीव बाल्मर 2024 में दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से एक बिलियन डॉलर के करीब डिविडेंड हासिल करने वाले हैं. माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है जिसके बाद कंपनी एक तिमाही के लिए 75 सेंट्स प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करने जा रही है जो कि सालाना 3 डॉलर प्रति शेयर बनता है. आज की तारीख में माइक्रोसॉफ्ट में बाल्मर का कोई योगदान नहीं है, उनका केवल इतना योगदान है कि माइक्रोसॉफ्ट के उसके पास करोड़ों शेयर्स हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर के पास माइक्रोसॉफ्ट के 333.2 बिलियन डॉलर को एक बिलियन डॉलर माइक्रॉसॉफ्ट के शेयर्स है जो कि कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. 2014 में पिछली बार स्टीव बाल्मर ने कंपनी में अपने शेयर्स का खुलासा किया था. स्टीव बाल्मर के माइक्रोसॉफ्ट में 4 फीसदी हिस्सेदारी के आधार पर 2024 वित्त वर्ष में उन्हें एक बिलियन डॉलर डिविडेंड मिलने वाला है. उन्हें ये डिविडेंड केवल इसलिए मिलेगा क्योंकि उनके पास 4 फीसदी हिस्सेदारी है.
स्टीव बाल्मर को ये डिविडेंड तभी मिलेगा जब माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स डिविडेंड में कटौती का कोई फैसला नहीं लेते हैं. हालांकि इस बात के आसार बहुत कम है. क्योंकि 2003 के बाद से लगातार माइक्रोसॉफ्ट के डिविडेंड भुगतान में इजाफा ही देखा गया है. हालांकि एक बिलियन डॉलर डिविडेंड पाने के बाद उन्हें 20 फीसदी के दर से 200 मिलियन डॉलर टैक्स का भुगतान करना होगा.
स्टीव बाल्मर 2000 से लेकर 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे थे. फिलहाल वे बाल्मर ग्रुप के को-फाउंडर हैं जो दान देने से जुड़ी इंवेस्टमेंट कंपनी है. ब्लूमबर्ग बिलियनॉयर्स इंडेक्स के नवंबर 2023 के मुताबिक 122 बिलियन डॉलर की निजी संपत्ति के साथ वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने स्टीव बाल्मर को 1980 में हायर किया था. जनवरी 2000 में वे गेट्स की जगह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे. फरवरी 2014 में उनके रिटायर होने के बाद सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link