जादू पसंद है? UK की ये यूनिवर्सिटी दे रही है ‘मैजिक’ में मास्टर की डिग्री!


MA in Magic and Occult Sciences: ये सुनकर कई लोगों को अचंभा भी हो सकता है कि जादू और गुप्त विज्ञान जैसे विषयों की बकायदा औपचारिक पढ़ाई की जा सकती है. ये बात अनोखी जरूर लगती है लेकिन सच है. तो अगर आपको भी मैजिक और ऑकल्ट साइंस में रुचि है तो यूके की एक्सेटर यूनिवर्सिटी के मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन शुरू हो जाएंगे. यहां ‘मैजिक एंड ऑकल्ट साइंस’ विषय में एमए की डिग्री दी जाएगी. ये एक ऑनर्स डिग्री होगी जिसके बारे में डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.

कितनी होगी ड्यूरेशन

ये एक ऑनर्स डिग्री होगी. इसकी अटेंडेंस की बात करें तो फुल टाइम अटेंडेंस के साथ ये प्रोग्राम एक साल का होगा और पार्ट टाइम ऑप्शन के साथ दो साल का. ये 2:1 ऑनर्स डिग्री है.

क्या होगी एलिजबिलिटी

इस बारे में डिटेल आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं पर मोटे तौर पर कहें तो आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास 2:1 की ऑनर्स डिग्री जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी बैठती हो, होनी चाहिए.

ये मिनिमम क्वालीफिकेशन है. अगर कैंडिडेट इससे ज्यादा एजुकेशन लिए है या किसी अलग एकेडमिक बैकग्राउंड से है तो भी वो अप्लाई कर सकता है. अगर 2:2 डिग्री है तो भी आवेदन किया जा सकता है. डिग्री के स्तर, वर्क एक्सपीरियंस आदि को देखकर इस बारे में फैसला लिया जाएगा.

इंग्लिश भाषा पर पकड़ भी है जरूरी

जरूरी डिग्री के अलावा कैंडिडेट के पास इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होने का प्रमाण होना चाहिए. यानी उसने IELTS, TOEFL या ऐसी ही कोई इंटरनेशनल लेवल की परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट भी लगाना होगा.

इस वेबसाइट पर जाएं

इस कोर्स के बारे में, यूनिवर्सिटी के बारे में या कोई भी और डिटेल जानने के लिए आप यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सटेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – exeter.ac.uk

यह भी पढ़ें: कोटा कोचिंग सेंटर्स में इन नियमों के साथ फिर शुरू होंगे टेस्ट 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *