जाते-जाते 2023 ने दी ये खुशखबरी, सर्विस सेक्टर में वापस आने लगी रौनक, दिसंबर में ऐसा रहा हाल!

[ad_1]

साल 2023 समाप्त हो चुका है लेकिन साल का आखिरी महीना इकोनॉमी के लिहाज से अच्छा साबित हुआ. देश के सर्विस सेक्टर में दिसंबर महीने के दौरान अच्छी ग्रोथ देखी गई और अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला सेक्टर फिर से पटरी पर लौटने लग गया. शुक्रवार को सामने आए सर्विस सेक्टर पीएमआई के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली.

दिसंबर महीने में सर्विस पीएमआई

आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स पिछले महीने बढ़कर 59 पर पहुंच गया. यह इंडेक्स का 3 महीने का उच्च स्तर है. इससे पहले नवंबर महीने में सर्विस सेक्टर का ये सूचकांक 56.9 पर रहा था. नवंबर महीने में सूचकांक 1 साल के निचले स्तर पर था. इस तरह देखें तो पता चलता है कि दिसंबर महीने के दौरान सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में अच्छी तेजी आई और साल का समापन अच्छे से हुआ.

29 महीने से बनी हुई है ग्रोथ

अगर पीएमआई 50 से ऊपर रहता है तो उससे पता चलता है कि सेक्टर में ग्रोथ बरकरार है. वहीं 50 से कम का सूचकांक सेक्टर में संकुचन का संकेत देता है. पिछले कुछ महीने के दौरान सर्विस सेक्टर का पीएमआई कम भले ही हुआ था, लेकिन 50 से ऊपर बना हुआ था. सर्विस सेक्टर का पीएमआई लगातार 29 महीने से 50 से ऊपर है, यानी ग्रोथ बरकरार है, भले ही बीच में बढ़ने की रफ्तार कम हुई.

इन कारणों से मिली मदद

एचएसबीसी की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी का कहना है कि नए ऑर्डर्स से सर्विस सेक्टर को मदद मिली है, जिसके दम पर बिजनेस एक्टिविटीज में तेजी आई और 2023 का समापन हाई नोट पर हुआ. दिसंबर महीने के दौरान इनपुट कॉस्ट में नवंबर की तुलना में कम बढ़ोतरी हुई. इनपुट कॉस्ट की वृद्धि पिछले महीने अगस्त 2020 के बाद सबसे कम हुई है. आउटपुट की दरें तेजी से बढ़ीं, जिससे दिसंबर महीने के दौरान कॉरपोरेट मार्जिन में सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल सर्विस सेक्टर की ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है.

मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में आई थी कमी

इससे पहले बुधवार को मैन्युफैक्चरिंग यानी विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े जारी किए गए. दो दिन पहले जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई कम होकर 54.9 पर आ गया. सर्विस सेक्टर की मजबूत गतिविधियों ने पिछले महीने मदद की, जिसके कारण ओवरऑल इंडेक्स यानी एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स तीन महीने के उच्च स्तर 58.5 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गया अपडेट! मार्च तिमाही में प्रोविडेंट फंड पर इतना मिलेगा ब्याज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *