जसप्रीत बुमराह से रवींद्र जडेजा तक, आज 11 क्रिकेटर्स का है जन्मदिन, देखें बर्थडे की प्लेइंग XI

[ad_1]

Cricketers Birthday Playing XI: आज यानी 06 दिसंबर, 2024 के दिन एक नहीं बल्कि पूरे 11 क्रिकेटर्स जन्मदिन मना रहे हैं, जिसमें पांच भारतीय शामिल हैं. इन पांच भारतीय खिलाड़ियों में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी खेल रहे हैं. 5 भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह मौजूद हैं. 

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में 5 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, इंग्लैंड के दो, ज़िम्बाब्वे के दो, न्यूज़ीलैंड का एक और आयरलैंड का एक खिलाड़ी है. लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इंग्लैंड के सिरिल वाशब्रुक का 27 अप्रैल, 1999 को निधन हो गया था. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. 

वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट में मौजूद श्रेयस अय्यर 29 साल को हो गए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा 35 साल, करुण नायर 32 साल, जसप्रीत बुमराह  30 साल और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह 38 साल के हो गए हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करूण नायर लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. नायर ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टेस्ट के रूप में 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में भारत के खिलाड़ी- जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह. 

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ी- सिरिल वाशब्रुक और एंड्रयू फ्लिंटॉफ. 

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी- शॉन इरविन और मैल्कम जार्विस.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी- ग्लेन फिलिप्स. 

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में आयरलैंड के खिलाड़ी- हैरी टेक्टर. 

ऐसी है बर्थडे की पूरी प्लेइंग इलेवन

सप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर, आरपी सिंह, सिरिल वाशब्रुक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शॉन इरविन, मैल्कम जार्विस, ग्लेन फिलिप्स, हैरी टेक्टर. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA: धोनी की टीम को पानी पिलाने वाले इस युवा खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रहा 2023, अंत में मिल गया एक बड़ा सरप्राइज गिफ्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *