[ad_1]
Protean eGov Technologies IPO: आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए नवंबर का महीना बहुत शानदार है. इस महीने कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लेकर आ रही हैं. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है. इस कंपनी का नाम है Protean eGov Technologies. अगर आप भी प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि 3 नवंबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 143.53 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कितना तय किया गया प्राइस बैंड
प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ के जरिए कंपनी 490.30 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 752 रुपये से लेकर 792 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 नवंबर, 2023 यानी सोमवार को खुलने वाला है. वहीं आप इसमें 8 नवंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं.
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 61.91 लाख इक्विटी के शेयर बेच रही है. कंपनी यह पूरे शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने वाली. इस आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 1.50 लाख इक्विटी के शेयरों को रिजर्व करके रखा गया है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा, 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट वाले निवेशकों और 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है.
कब हो रही शेयरों की लिस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर, 2023 को होगा. वहीं 16 नवंबर को सब्सक्राइबर्स के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 17 नवंबर, 2023 को BSE और NSE पर होगी.
क्या करती है कंपनी?
Protean eGov Technologies एक एक सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर कंपनी है. इस कंपनी का पहले NSDL eGov Infrastructure नाम था. यह डिजिटल पब्लिक सेक्टर के क्षेत्र में काम करती है और भारत सरकार के अलग-अलग मिनिस्ट्री के लिए 19 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है. यह कंपनी अटल पेंशन योजना, टैक्स इंफॉर्मेशन, PAN प्रोसेसिंग, एनपीएस जैसी कई स्कीम्स का ई-गवर्नेंस कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link