जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस सरकारी नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका


RPSC APO Recruitment 2024 Last Date: लॉ की पढ़ाई की है तो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता आप रखते हैं. इसके अलावा कुछ और भी शर्तें हैं जिनका पूरा होना इस सरकारी नौकरी के लिए जरूरी है. ये वैकेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं और इनके तहत असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी. रजिस्ट्रेशन पिछले काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है.

तुरंत कर दें अप्लाई

ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो चाहकर भी किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आज यानी 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. आरपीएससी की इन भर्तियों के लिए आवेदन 14 मार्च से हो रहे हैं.

नोट कर लें काम की वेबसाइट

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. यहां से अप्लाई भी किया जा सकता है और इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है.

कौन है आवेदन के लिए योग्य

अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री हो. एज लिमिट 21 से 40 साल है. इसके साथ ही कैंडिडेट को राजस्थानी भाषा और कल्चर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 181 पद भरे जाएंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन

चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.

शुल्क कितना लगेगा

अप्लाई करने के लिए शुल्क 600 रुपये है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 400 रुपये दने होंगे. एप्लीकेशन में किसी प्रकार का करेक्शन करने के लिए 500 रुपये देने होंगे. कोई भी अपडेट या जानकारी विस्तार से पाने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए अभी कर दें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *