[ad_1]
Happy Chhath Puja 2023 Wishes: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाएगा. इस साल छठ पूजा 19 नवंबर 2023 को है. इस दिन स्त्रियां संतान की दीर्धायु के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. ये व्रत सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. छठ व्रत के आखिरी दिन ठेकुए का प्रसाद चढ़ाया जाता है.
मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से संतान पर कभी कोई संकट नहीं आता, परिवार में सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती हैं. छठ महापर्व को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजकर छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग,
उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन
ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और
छठी मैया के गुण गाओ
छठ पर्व की बधाई
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
छठ मां की जय हो, धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
शुभ हो छठ का त्योहार
Kartik Purnima 2023 Date: कार्तिक पूर्णिमा कब है? जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन गंगा स्नान का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link