जनवरी 2024 में खुले रिकॉर्ड 46.7 लाख नए म्यूचुअल फंड खाते, 17 करोड़ फोलियो संख्या छूने के कगार पर

[ad_1]

Mutual Fund: नए साल के पहले महीने जनवरी 2024 में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की तादाद में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है. जनवरी में म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश करने के लिए 46.7 लाख नए खाते खोले गए हैं जो कि 2023 में औसतन हर महीने में रहे 22.3 लाख से दोगुना है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संगठन एम्फी (Association of Mutual Funds in India ) ने ये डेटा जारी किया है. 

46.7 लाख खुले नए खाते

एम्फी ने बताया कि 46.7 लाख नए खाते खुलने के बाद म्यूचुअल फंड फोलियो यानि खातों की संख्या 16.96 करोड़ पर जा पहुंची है जो कि 17 करोड़ छूने के फासले से कुछ ही दूरी पर है. ठीक एक साल म्यूचुअल फंड अकाउंट्स की संख्या 14.28 करोड़ थी. एक साल फोलियो संख्या में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

वित्तीय साक्षरता बढ़ने का नतीजा 

एम्फी के डेटा के मुताबिक महीने दर महीने म्यूचुअल फंड खातों की संख्या में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. दिसंबर 2023 में 16.49 करोड़ फोलियो संख्या थी. व्हाइटओक म्यूचुअल फंड के चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रतीक पंत ने कहा कि डिजिटल साक्षरता, लोगों के अनडिस्पोजबल इनकम में बढ़ोतरी के साथ वित्तीय साक्षरता बढ़ने के चलते लोग फिक्स्ड डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम जैसे पारंपरिक निवेश के साधन से निकलकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा म्यूचुअल फंड में फोलियो संख्या में बढ़ोतरी का क्रेडिट जेन-वाई और जेन-जेड इवेस्टर्स को जाता है. 

डिजिटल चैनल्स के जरिए बढ़ा निवेश 

म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे नए निवेशक म्यूचुअल फंड में एंट्री करने के लिए डिजिटल चैनल्स का रास्ता अपना रहे हैं. 46.7 लाख नए फोलियो जो खुले हैं उसमें से 34,7 लाख नए खाते इक्विटी से जुड़े म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश किया गया है. जिसके बाद इक्विटी फोलियो की संख्या बढ़कर 11.68 करोड़ हो गई है. 

SIP निवेश रिकॉर्ड लेवल पर 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने की लोकप्रियता का कमाल है कि जनवरी 2024 में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए किया जाने वाला निवेश रिकॉर्ड 18,838 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 

ये भी पढ़ें 

UIDAI News: यूआईडीएआई ने दी सफाई, नहीं किया गया है कोई आधार नंबर रद्द

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *