​जनरल से लेकर ईडब्ल्यूएस तक… किस कैटेगरी के कितने कैंडिडेट हुए सिविल सर्विस परीक्षा ​में पास

[ad_1]

UPSC CSE 2023 Category Wise Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC CSE Result) के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर ओड़िसा के अनिमेष प्रधान और तीसरे स्थान पर तेलंगना की डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं. हालांकि बीते कुछ वर्षों से इस परीक्षा में लकड़ियां टॉप पर रह रही थीं. लेकिन इस बार लड़कों ने बाजी मारी है. लेकिन आज हम आपको कैटेगरी वाइज नतीजे बताएंगे.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Result) 2023 में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इस एग्जाम के माध्यम से कुल 1143 पद भरे जाने थे. इनमें 180 पद आईएएस के लिए हैं. जबकि 200 पद आईपीएस और 37 पद आईएफएस के लिए हैं. प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के बाद अप्रैल में ही इंटरव्यू का आयोजन हुआ था.

सिविल सेवा परीक्षा 2023: नियम 20(4) एवं (5) के तहत आरक्षित सीटों का विवरण

नियम 20(4) एवं (5) के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 250 सीटें विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए आवंटित की गई थीं. यह सीटें इस प्रकार हैं-

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 36 सीटें
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 66 सीटें
  • अनुसूचित जाति (एससी): 10 सीटें
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी): 4 सीटें
  • विकलांग (पीडब्ल्यूडी 1-2, पीडब्ल्यूडी 2-2): 4 सीटें

यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा में कुल 1066 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इनमें से विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों का प्रदर्शन इस प्रकार है-

  • जनरल कैटेगरी: 347 उम्मीदवार
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 115 उम्मीदवार
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 303 उम्मीदवार
  • अनुसूचित जाति (एससी): 165 उम्मीदवार
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी): 86 उम्मीदवार

कहां मिलता है मौका?

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) में सफल उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवाओं, समूह ए और बी में नियुक्त किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Shahenshah Siddiqui Success Story: पहले इंजीनियरिंग की, फिर ABP संग फैलाई ‘सनसनी’ और अब UPSC में मारा मैदान, जानें कैसे बने नरकटियागंज के ‘शहंशाह’

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *