‘जडेजा कोई मुरलीधरन या वॉर्न नहीं’, पीटरसन ने इंग्लैंड को दिया भारतीय स्पिनर से निपटने का मंत्र

[ad_1]

Kevin Pietersen On Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में स्पिनर रवींद्र जडेजा से निपटने का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि रवींद्र जडेजा कोई मुरलीधरन या शेन वॉर्न नहीं हैं, अगर तकनीक सही हो आपको उनसे खतरा नहीं रहेगा.

‘दी टाइम्स’ के साथ एक इंटरव्यू में पीटरसन ने कहा, ‘मैंने जडेजा का सामना बहुत किया है. यह सिर्फ और सिर्फ आपकी तकनीक के बारे में है. जडेजा न तो मुरलीधरन है और न ही शेन वॉर्न है. वह एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जो ज्यादातर एक ही ओर गेंदबाजी करते हैं. कभी-कभी उनकी गेंद स्लाइड होती है. अगर आपकी तकनीक फिसलने वाली गेंदों का सामना करने के हिसाब से अच्छी है तो आपको जडेजा के सामने कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर आपके पैर सही जगह रहें, आप फ्रंट फुट पर नहीं खेल रहे हैं, आप गेंद की दिशा में आकर पीछे खेल रहे हैं तो आप सलामत रहेंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप बोल्ड या एलबीडब्ल्यू न हो जाएं.’

पीटरसन कहते हैं, ‘अगर आप उनकी गेंदों को स्लिप की ओर खेल रहे हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं. आपके पास उनकी गेंद की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाने के लिए पर्याप्त समय होता है. आपको बस बोल्ड और एलबीडब्ल्यू होने से बचना है.’

‘अश्विन की ‘दूसरा’ गेंदों पर खूब जड़े शॉट’
पीटरसन ने यहां आर अश्विन का भी जिक्र किया. उन्होंने पुरानी टेस्ट सीरीज याद करते हुए कहा कि वह समझ जाते थे कि अश्विन कौन सी गेंद फेंकने जा रहे हैं. पीटरसन ने यह भी कहा कि सभी ने देखा होगा कि मैं अश्विन की ‘दूसरा’ गेंदों को ऑफ साइड पर खूब हिट करता था.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका से आई सलाह, एलन डोनाल्ड ने बताया कैसे करें भारतीय पिचों पर गेंदबाजी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *