जडेजा का राजकोट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, देखें वाइफ रिवाबा ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा

[ad_1]

Ravindra Jadeja IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने टीम इंडिया की जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है. रिवाबा ने रवींद्र जडेजा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. जडेजा ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया था. उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. जडेजा को मुकाबले के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. रिवाबा ने इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

रिवाबा ने एक्स पर रवींद्र जडेजा की फोटो शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, ”मैं अपने पति रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन का राजकोट में जश्न मना रही हूं. पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. इसके साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला. भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत की बधाई.”

जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा के साथ मजबूत साझेदारी बनाई थी. उन्होंने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए थे. इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 2 विकेट झटके थे. उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन दिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 12.4 ओवरों में 41 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जडेजा ने 4 मेडन ओवर भी निकाले थे. टीम इंडिया ने यह मैच 434 रनों से जीता. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

 

यह भी पढ़ें : Watch: पहले जड़ा दोहरा शतक और फिर लगाई टीम इंडिया की जीत पर मुहर, यशस्वी का ‘डबल धमाका’



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *