छठ के इस महापर्व की शुभकामनाएं, अपनों को भेजें यह बधाई संदेश और दें इस पर्व की बधाई

[ad_1]

Happy Chhath Puja 2023 Wishes: छठ का महापर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और बच्चों या संतान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत करती है. इस व्रत का बहुत महत्व है. इस महापर्व को बिहार और उत्तर भारत में मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें ये बेधाई संदेश और दें इस पर्व की बधाई.यहां देखे लेटेस्ट बधाई के मैसेज और इमेज (Happy Chhath Puja 2023).

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार.


मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.


छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.


खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान.


सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को प्रसन्न करने की शक्ति.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई,
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बहुत- बहुत बधाई.

छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार.


 

छठ पूजा के महापर्व पर, छठ मां की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठ महापर्व शुरू, नहाय-खाय पर बन रहे अद्भुत योग, सूर्य उपासना का मिलेगा दोगुना लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *