[ad_1]
Australia Playing XI In 4th T20I Again India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच मौचों की टी20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले में 01 दिसंबर, शुक्रवार को आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया 2 जीत के साथ 2-1 से आगे है. भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने खुद को सीरीज़ में बरकरार रखते हुए तीसरा मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन चौथे मुकाबले से पहले ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी बदली हुई दिखेगी.
मुख्य खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाना टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. इससे पहले दूसरे मुकाबले के बाद स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया लौटे थे. फिर तीसरे मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया लौटे. अब ऑस्ट्रेलिया के साथ बेन मैक्डरमैट, बेन द्वारशुइस और क्रिस ग्रीन जुड़े हैं. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 हार जाती है तो वे सीरीज़ से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
सबसे पहले टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी और जोश फिलिप की तिकड़ी दिखना तय है. फिर आगे बढ़ते हुए नंबर चार पर बेन मैक्डरमैट, पांच पर टिम डेविड और नंबर छह पर कप्तान मैथ्यू वेड दिख सकते हैं.
फिर नंबर सात पर स्पिनर ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन नज़र आ सकते हैं. इसके बाद स्पिनर तनवीर सांघा का नंबर आठ पर खेलना तय है. फिर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बेन द्वारशुइस का खेलना लगभग तय है. अंत में नाथन एलिस और जेसन बेहरेनडोर्फ का मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना तय है.
भारत के चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, तनवीर सांघा, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस जेसन बेहरेनडोर्फ.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link