[ad_1]
March Panchak 2024: शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पंचक को विशेष माना गया है. ये 5 दिन बेहद अशुभ होते हैं. पंचक चूंकि हर महीने आते हैं इसलिए शुभ कार्य करने से पहले हिंदू धर्म में पंचक का भी विचार करने की परंपरा है.
पंचक का संबंध दिन से भी है. दिन के आधार पर पंचक का नाम तय होता है, साथ ही इसका महत्व भी अलग होता है. इस बार मार्च में चोर पंचक लग रहे हैं. जानें चोर पंचक मार्च 2024 की डेट, इस दौरान किन नियमों का ध्यान रखें.
मार्च पंचक 2024 डेट (March Panchak 2024 Date)
मार्च में चोर पंचक 8 मार्च 2024 को रात 09.20 से शुरू हो रहे हैं, इस दिन महाशिवरात्रि है. इसकी समाप्ति 12 मार्च 2024 को रात 08.29 पर होगा. चोर पंचक में धन हानि की आशंका बढ़ जाती है.
चोर पंचक क्या है ? (What is Chor Panchak ?)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार से शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है. इस पंचक में लेन-देन, व्यापार और किसी भी तरह के सौदे भी नहीं करने चाहिए, यात्रा करने की भी मनाही होती है. चोर पंचक में इन नियनों को अनदेखा करने पर धन हानि हो सकती है. व्यक्ति कर्ज की कगार पर आ जाता है.
चोर पंचक में न करें ये काम (Chor Panchak Rules)
ज्योतिष शास्त्र में पंचकों को अशुभ मानते हुए समस्त शुभ कार्य करने की मनाही की गई है. विशेषकर नए घर की नींव या छत डालना, नया व्यापार आरंभ करना, विवाह करना, उपनयन संस्कार, नए वस्त्र खरीदना, नया निवेश करना आदि भूल कर भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करने पर नुकसान की आशंका बनी रहती है.
पंचक के नक्षत्रों का अशुभ प्रभाव
- पंचक के अंतर्गत धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं, रेवती नक्षत्र में नुकसान व मानसिक तनाव होने की संभावना होती है.
- धनिष्ठा नक्षत्र में आग लगने का भय रहता है.
- शतभिषा नक्षत्र में वाद-विवाद होने के योग बनते हैं.
- पूर्वाभाद्रपद रोग कारक नक्षत्र है यानी इस नक्षत्र में बीमारी होने की संभावना सबसे अधिक होती है.
- उत्तरा भाद्रपद में धन हानि के योग बनते हैं.
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर बन रहे 5 दुर्लभ संयोग, इन 2 राशियों पर बरसेगी शिव कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link