चोटिल होने के बावजूद वर्ल्ड कप खेलते रहे मोहम्मद शमी, दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले हुआ खुलासा

[ad_1]

Mohammed Shami’s Injury: मोहम्मद शमी की हाल ही में भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड 2023 में किसी भी खिलाड़ी से ज़्यादा चर्चा थी. वजह? भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की आग उगलती हुई गेंदें. शमी विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. लेकिन क्या आपको पता है कि शमी ने टखने के दर्द में वर्ल्ड कप खेला? अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि शमी दर्द में वर्ल्ड कप खेल रहे थे, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी उपलब्धता पर सवाल बना हुआ है.

‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के मुताबिक शमी वर्ल्ड कप में टखने के दर्द से जूझ रहे थे. टूर्नामेंट के बाद शमी ने रेस्ट लिया और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ नहीं खेले. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का एलान किया, जिसमें शमी टी20 और वनडे टीम से बाहर दिखे. वे सिर्फ रेड बॉल सीरीज़ का हिस्सा हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से स्कॉव्ड अनाउंस करते वक़्त ये बता दिया था शमी मेडिकल ट्रीटमेंट से गुज़र रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज़ के ज़रिए होगी. इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए आमने-सामने होंगी. फिर अंत में 26 दिसंबर से दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ होगा. 

वर्ल्ड कप 2023 में किया था कमाल 

2023 के वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने कमाल करते हुए सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे, जिसमें दो फाइव विकेट हॉल और एक सेवन विकेट हॉल शामिल रहा था. यानी 7 में से तीन मुकाबलों में उन्होंने 5 या उससे ज़्यादा विकेट झटके थे. टूर्नामेंट में शमी भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने थे. 

गौरतलब है कि विश्व कप के शुरुआती चार मैचों में शमी ने सिर्फ बेंच गर्म की थी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी, जिसके बाद शमी बाकी मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास लिखा. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: 19 दिसंबर को बदल जाएगी इन 5 युवा क्रिकेटर्स की किस्मत, रातों-रात बन सकते हैं करोड़पति

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *